यह पृष्ठ प्रमाणित है।
१६२
प्रेमचंद की सर्वश्रेष्ठ कहानियाँ
मैं भी हँसा-हाँ, बात तो यथार्थ में यही है, और हम दोनों लिखा-पढ़ी के लिए लड़े मरते थे; मगर सच बताना, तुम्हारी नीयत खराब हुई थी की नहीं?
विक्रम मुसकराकर बोला-अब क्या करोगे पूछकर। पर्दा ढंँका रहने दो।