पृष्ठ:प्राचीन चिह्न.djvu/२०

यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
१४
प्राचीन चिह्न


जिस नमूने का वह है उस नमूने का सबसे पुराना मन्दिर वही है।

भारतवर्ष की इन पुरातन इमारतो की कारीगरी देखकर यहाँ की पुरानी सभ्यता और शिल्प-कौशल का बहुत कुछ पता मिलता है। इन पर जो लता, पत्र, पशु, पक्षी और नर, नारियो इत्यादि की मूर्तियाँ हैं वे इस बात का प्रमाण हैं कि २५०० वर्ष पहले जब इस दुनिया मे, दो एक देशों को छोड- कर, असभ्यता और जङ्गलीपन का पूरा साम्राज्य था तब भारतवर्ष मे विद्या, कारीगरी और साधारण सभ्यता किस दरजे को पहुँच गई थी। पर, इस समय, बात बिलकुल उलटी हो गई है। अफ़सोस !

[जून १९०६



_______