पृष्ठ:प्राचीन चिह्न.djvu/१२६

यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
प्राचीन चिह्न


में इसके ढाँचे को और तत्कालीन पत्तियों, झाड़ियों, पेड़ों के तनों और फलो के चिह्नो को ध्यान-पूर्वक देखते हैं उस समय इस अनुमान के सिवा और कोई अनुमान हो हो नहीं सकता। खडी ठंठरी के पिछले बॉये पैर पर तीन घाव हैं। वे इस जीव के किसी वैरी के किये हुए हैं। उन्हे देखकर यह अनु- मान और भी दृढ हो जाता है।

जैसा हम पहले कह पाये हैं, ट्रेचोडोट तीस लाख वर्ष पहले विद्यमान था। उस समय ये जानवर योरप और अमे- रिका के कई स्थानो मे पाये जाते थे। विशेष कर अमेरिका के न्यूजर्सी, मिसीसिपी, अलबामा, बोमिङ्ग, मोटाना, डकोटा आदि स्थानो में। क्योंकि यही इसकी ठठरियाँ अधिकता से पाई गई हैं।

जब से इस जाति के जानवर का वंश-नाश हुआ तब से अब तक इसकी ठठरियो के ऊपर अटलांटिक महासागर के किनारों पर कई हज़ार फुट ऊँची चट्टाने जम गई हैं । भूगर्भ- विद्याविशारदों का कथन है कि इन चट्टानो की इतनी तहे तीस लाख वर्ष से अधिक काल मे जम सकती हैं। इससे आप इन ठठरियों की प्राचीनता का अनुमान कर सकते हैं।

अमेरिका की पश्चिमी रियासतो मे पहाड़ियों और घाटियों की बड़ी अधिकता है। इन्ही पहाड़ियों के पास एक अत्यन्त ऊबड़-खाबड़ जगह से यह खडी ठठरी, सन् १९०४ मे, पाई गई थी। जिस आदमी ने इसे पाया था