1 पाठ २५ नदियों का काम बालको ! नदियां बड़े काम की वस्तु हैं । इनसे हमको पीने को पानी मिलता है। बहुत से हिन्दू लोग इसमें प्रतिदिन स्नान करते हैं और ऐसा करने में बड़ा महात्म्य समझते हैं। तुम सब जानते हो कि भारतवर्ष में खेती का काम अधिक होता है । नदियों से खेतों की सिंचाई होती है और इनसे नहरें निकाल कर दूर दूर के खेतों में इन नदियों का पानी पहुंचाया जाता प्राचीन काल में यहां पर अच्छी २ सड़कें नहीं थीं। रेलगाड़ी का कोई नाम भी नहीं जानता था । उस समय में लोग छोटी २ नावों में बैठकर नदियों द्वारा ही बहुधा व्यापार किया करते थे । और जहां पर दो नदियों का संगम होता था वहां पर एक बड़ी हाट लगा करती थी और दोनों ओर के लोग आकर अपनी वस्तुएँ बदला करते थे और जिन २ मनुष्यों को जिन २ वस्तुओं की यावश्यकता होती थी ले जाया करते थे। नदियों में वर्तमान समय में सब नगरों का मैला पानी है Courtesy Dr. Ranjit Bhargava, Desc. Naval Kishore. Digitized by eGangotri
पृष्ठ:प्राकृतिक विज्ञान की दूसरी पुस्तक.djvu/८६
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।