पृष्ठ:प्राकृतिक विज्ञान की दूसरी पुस्तक.djvu/८१

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

(२) उसको छानो। (३) उसको थर्मामेटर डालकर गरम करो और देखो कि उस में गैस तो नहीं मिली है। (४) उसको उबालो और भाप बनाकर उड़ायो और देखो क्या बाकी बचता है । अब नदी, नल, कुएँ या सोते, और मेंह के पानी को अलग २ बर्तन में रक्खो और प्रत्येक पानी से साबुन से हाथ धोओ । तुम्हारे हाथ बिल्कुल साफ होने चाहिये, यदि झाग देर में उठे तो समझना चाहिये कि पानी: सहत है और यदि भाग जल्दी उठे तो समझना चाहिये कि पानी मुलायम है। अब यह मालूम करो कि इनमें कौन सा पानी सब से सख़्त और कौन सा सब से मुलायम है। । Courtesy Dr. Ranjit Bhargava, Desc. Naval Kishore. Digitized by eGangotri