पाठ १६ नापना बालको ! एक ऐसा फीता लो जिसमें गज़, फुट) इंच और इंच के दसवें भाग के चिह्न बने हों। इस फ़ीते से अपने कमरे की लम्बाई और चौड़ाई नापो और नाप को अपनी 'नोटबुक' में लिखो । इसी प्रकार अपने खेल के मैदान को और मदरसे के दरवाजों को भी नापो । तुमको प्रत्येक वस्तु या स्थान को तीन बार नापना चाहिये, और तीनों नापों को जोड़ कर उसके योगफल में ३ का भाग देना चाहिये । तब तुमको ठीक २ नाप ज्ञात होगा। मान लो तुमने अपने कमरे की लम्बाई नापी । पहिली बार में २५ फुट ७ इंच हुई । दूसरी बार में २५ फुट ८ इंच हुई । और तीसरी बार में २५ फुट ६ इंच हुई । इन तीनों को जोड़ो । योगफल ७६ फुट १ इंच हुआ । इसमें तीन का भाग दो । भागफल २५ फुट ७ इंच हुआ । बस यही तुम्हारा ठीक उत्तर होगा। इसी प्रकार तुम अपनी पुस्तकों, कापियों और दवातों भी पटरी से नापो और उत्तर को अपनी २ 'नोटबुक' में लिखो। 9 Courtesy Dr. Ranjit Bhargava, Desc. Naval Kishore. Digitized by eGangotri
पृष्ठ:प्राकृतिक विज्ञान की दूसरी पुस्तक.djvu/६६
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।