पृष्ठ:प्राकृतिक विज्ञान की दूसरी पुस्तक.djvu/४९

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

नहीं गिरेगा । इस पारे के न गिरने का यह कारण है कि वायु का भार वर्तन के पारे पर है, इसलिये नली चित्र सं०२३ का पारा नीचे गिरने से रुकता है । वायु का जितना अधिक दबाव बर्तन के पारे पर होगा उतना ही नली का पारा ऊपर को चढ़ेगा । वायु का जितना कम दबाव बर्तन के पारे पर होगा उतना ही नली का पारा नीचे को उतरेगा । बस, तुम्हारा बैरोमीटर बिल्कुल तैयार है । यदि तुम इस बैरोमीटर को लेकर किसी ऊंचे पहाड़ पर चढो, तो ज्यों २ तुम ऊपर को जाओगे त्यों २ पारा तुमको नली में उतरता हुआ दिखलाई देगा और Courtesy Dr. Ranjit Bhargava, Desc. Naval Kishore. Digitized by eGangotri