पृष्ठ:प्राकृतिक विज्ञान की दूसरी पुस्तक.djvu/१०

यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
( २ )

२. छाती-मक्खी की छाती उसके शरीर का सब- से अधिक आवश्यक भाग है । इसी भाग में मक्खी के छः पैर लगे हुए हैं और उसके दोनों पंख भी इसी भाग में लगे हुए हैं, यदि तुम मक्खी की छाती को बड़े ध्यान से देखो तो तुमको मालूम होगा कि उस पर बड़े कोमल, बहुत छोटे २ बाल से हैं और इसकी टांगों पर भी वैसे ही बाल दिखाई देते हैं । मक्खी के शरीर का यह भाग सबसे अधिक काला है और इस पर लम्बी २ धारियां सी दिखाई देती है।

चित्र सं॰ १

३. पेट-मक्खी के शरीर का यह भाग मटीला सा




Courtesy Dr. Ranjit Bhargava, Desc. Naval Kishore. Digitized by eGangotri