पृष्ठ:प्रबन्ध पुष्पाञ्जलि.djvu/११२

यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
१०२
प्रबन्ध-पुष्पाञ्जलि

दक्षिण के ध्रूव या देश में देहान्त हो गया। इस दुःखदायी समाचार ने सारे सभ्य संसर—विशेष कर इंगलैंड में हाहाकार मचा दिया। विलायत के प्रायः सभी प्रसिद्ध पुरुषों और बड़ी बड़ी सभाओं ने—थहाँ तक कि स्वयं सर जार्ज और पार्ल्यामेंट ने भी कप्तान स्वाद और उनके हाथियों की अकाल मृत्यु पर शोक प्रकट किया और उनके परिवार वालों के साथ सहानुभूति दिखाई। कितने ही लोग इन पर लोकगत वीरों का स्मारक चिन्ह स्थापित करने तथा उनके आश्रितों की सहायता करने के लिए धड़ाधड़ चन्दा एकत्र कर रहे हैं। ऐसे समय में कमान स्काट और उनकी ध्रुवीय यात्रा का हाल जानने के लिए पाठक अवश्य उत्सुक होंगे। अतएव इस विषय में दुछ लिखना हम यहाँ उचित समझते हैं।

कास्न स्काट के पहले जिन जिन लोगों ने जब जब दक्षिणी ध्रुव की यात्रा की उसका विवरण इस प्रकार है—

बाम यात्री। कब यात्रा की। कहाँ तक पहुँचे वथा खोजा।

पेट १७३८ ई॰ बर्फ के पहाड़
कमान बुक १७७३ ७१ डिग्री १० मिनट
बेडेल १८२३ ७४ डिग्री
सर जेम्स रास १८३९ साउथ विक्टोरिया लैंड,
एयर बस तथा हारर पहाड़
सर जेम्स रास १८४१ कुछ भूमि