(८६)
रहेगी! हमें अति उचित है कि इसी घटिका से अपनी टूटी
फुटी दशा सुधारने में जुट जायं। विराट भगवान के सच्चे
भक्त बनें, जैसे संसार का सब कुछ उनके पेट में है वैसे ही
हमें भी चाहिए कि जहां से जिस प्रकार जितनी अच्छी बातें
मिलें सब अपने पेट के पिटारे में भर लें, और देशभर को
उनसे पाट दें, भारतवासीमात्र को एक बाप के बेटे की तरह प्यार
करें, अपने २ नगर में नेशनल कांग्रेस की सहायक कमेटी
कायम करें, ऐंटी कांग्रेसवालों की टांय २ पर ध्यान न दें।
बस नागर नट की दया से सारे अभाव झट पट हट जायंगे,
और हम सब बातों में टंच हो जायंगे। यह 'टकार' निरस सी
होती है, इससे इसके सम्बन्धी आरटिकिल में किसी नटखट
सुन्दरी की चटक मटक भरी चाल और गालों पर लटकती
हुई लट, मटकती हुई आंखों के साथ हट ! अरे हट ! की
बोलचाल का सा मज़ा तो ला न सकते थे, केवल टटोल टटाल
के थोड़ी सी एडीटरी की टेंक निभा दी है। आशा है कि इसमें
की कोई बात टेंट में खोंस राखिएगा तो टका पैसाभर गुण ही
करेगी। बोलो टेढ़ी टांगवाले की जै।
स्त्री ।
संसार में कोई ऐसी वस्तु नहीं है जिसमें केवल गुण ही
गुण अथवा दोष ही दोष हों। घी और दूध स्वादु (?) और