(१५०)
तुच्छातितुच्छ सादृश्य गन्ने से दे सकते हैं, यद्यपि वास्तविक
और यथोचित सादृश्य के योग्य तो अमृत भी नहीं है। प्रिय
पाठक तुम्हारी आत्मा धर्म की भूखी है कि नहीं ? यदि नहीं है
तो सत्संग और सद्ग्रन्थावलोकन द्वारा इस दुष्ट रोग को
नाश करें। हाय हाय । आत्मश्रेय के लिये व्याकुल न हुआ तो
चित्त काहे को, पत्थर है। नहीं हमारे रसिक अवश्य हरि रस
के प्यासे हैं उनसे हम पूंछते हैं क्यों भाई ! तुम अपने लिये रुक्ष
स्वर्ण दंड को उत्तम समझते हो अथवा रसीले पौडे को।
पंच परमेश्वर ।
पंचत्व से परमेश्वर सृष्टि-रचना करते हैं। पंचसम्प्रदाय में परमेश्वर की उपासना होती है। पंचामृत से परमेश्वर की प्रतिमा का स्नान होता है । पंच वर्ष तक के बालकों का परमेश्वर इतना ममत्व रखते हैं कि उनके कर्तव्याकर्तव्य की ओर ध्यान न देके सदा सब प्रकार रक्षण किया करते हैं। पंचेन्द्रिय के स्वामी को वश कर लेने से परमेश्वर सहज में वश हो सकते हैं । काम पंचबाण को जगत् जय करने की, पंचगव्य को अनेक पाप हरने की, पंचप्राण को समस्त जीवधारियों के सर्वकार्य- सम्पादन की, पंचत्व (मृत्यु) को सारे झगड़े मिटा देने की, पंचरत्न को बड़े बड़ों का जी ललचाने की सामर्थ्य परमेश्वर ने दे रक्खी है।