(१४९)
हृदय उमड़ेगा, और नेत्रों से अश्रुधारा बह चलेगी। उस धारा
का नाम प्रेमगंगा है। उसी के जल से स्नान कराने का माहात्म्य
है। हृदय-कमल उनके चरणों पर चढ़ाने से अक्षय पुण्य है।
यह तौ इस मूर्ति की पूजा है जो प्रेम के बिना नहीं हो सकती।
पर यह भी स्मरण रखिये कि यदि आप के हृदय में प्रेम है
तो संसार भर के मूर्तिमान और अमूर्तिमान सब पदार्थ शिव
मूर्ति हैं, अर्थात् कल्याण का रूप है। नहीं तो सोने और हीरे
की मूर्ति तुच्छ है। यदि उससे स्त्री का गहना बनवाते तो
उसकी शोभा होती, तुम्हें सुख होता, भैयाचारे में नाम होता,
विपति काल में निर्बाह होता। पर मूर्ति से कोई बात सिद्ध
नहीं हो सकती। पाषाण, धातु, मृत्तिका का कहना ही क्या
है ? स्वयं तुच्छ पदार्थ है। केवल प्रेम ही के नाते ईश्वर हैं,
नहीं तो घर की चक्की से भी गये बीते, पानी पीने के भी काम
के नहीं, यही नहीं प्रेम के बिना ध्यान ही में क्या ईश्वर दिखाई
देगा ? जब चाहो आंखें मूंद के अन्धे की नक़ल कर देखो।
अंधकार के सिवाय कुछ न सूझेगा । वेद पढ़ने में हाथ मुंह दोनों
दुखेंगे। अधिक श्रम करोगे, दिमाग़ में गर्मी चढ़ जायगी।
खैर इन बातों के बढ़ाने से क्या है ? जहां तक सहृदयता से
विचार कीजियेगा वहां तक यही सिद्ध होगा कि प्रेम के बिना
वेद झगड़े की जड़, धर्म बे शिर पैर के काम, स्वर्ग शेखचिल्ली
का महल, मुक्ति प्रेत की बहिन है । ईश्वर का तो पता ही लगना
कठिन है । ब्रह्म शब्द ही नपुंसक अर्थात है। और हृदय