(१४१ )
तखता उठा कर देखा जाय तो शायद दो चार हड्डियां निकलेंगी जिन पर यह नहीं लिखा कि यह सिकन्दर की हड्डी है यह दारा की इत्यादि।
हमारे यहां उक्त विषय में स्मशान का वर्णन होगा, क्योंकि
अन्य धर्मियों के आने से पहिले यहां कबरों की चाल ही न
थी। यूरोप में खबसूरती के बयान में अलकाबली का रंग
काला कभी न कहेंगे। यहां ताम्र वर्ण सौन्दर्य का अंग न
समझा जायगा। ऐसे ही सब बातों में समझ लीजिये तब
समझ में आजायगा कि ईश्वर के विषय में बुद्धि दौड़ाने वाले
सब कहीं सब काल में मनुष्य ही हैं। अतएव उसके स्वरूप
की कल्पना मनुष्य ही के स्वरूप की सी सब ठौर की गई है।
इंजील और कुरान में भी कहीं कहीं खुदा का दाहिना हाथ
बायां हाथ इत्यादि बर्णित हैं, बरंच यह खुला हुआ लिखा है
कि उसने आदम को अपने स्वरूप में बनाया। चाहे जैसी
उलट फेर की बातें मौलवी साहब और पादरी साहब कहें, पर
इसका यह भाव कहीं न जायगा कि ईश्वर यदि सावयव है
तो उसका भी रूप हमारे ही रूप का सा होगा। हो चाहे
जैसा पर हम यदि ईश्वर को अपना आत्मीय मानेंगे तो अवश्य
ऐसा ही मान सक्ते हैं जैसों से प्रत्यक्ष में हमारा उच्च सम्बन्ध
है। हमारे माता, पिता, भाई-बन्धु, राजा, गुरू जिनको हम
प्रतिष्ठा का आधार एवं आधेय कहते हैं उन सब के हाथ, पाँव,
नाक, मुँह हमारे हस्तपदादि से निकले हुए हैं, तो हमारे प्रेम