पृष्ठ:प्रतापनारायण-ग्रंथावली.djvu/५

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
प्रकाशकीय

पं० प्रतापनारायण मिश्र हिंदी के अनन्य निबंधकार हैं मौर हिंदी में निबंध साहित्य के अभ्युदय के एक विशिष्ट नायक हैं । उनके निबंधों के संग्रह का प्रकाशन ग्रंथावली के रूप में नागरीप्रचारिणी सभा ने सं० २०१४ में किया था। भनेक वर्षों से यह प्रचावली अनुपलब्ध थी, किंतु इसकी उपयोगिता हिंदी जगत के लिये विशेष महत्व की थी। सभा ने इसका इस नए रूप में पुनः प्रकाशन किया है भौर यह यत्ल किया है कि अबकी बार मुद्रण की भूलें ठीक कर दी जांच । यह काम अत्यंत व्यय साध्य था, किंतु यह सहज हो सका क्योंकि भारत सरकार ने इसके प्रकाशन के लिये उदारता पूर्वक हमारी आर्थिक सहायता की, एतदर्थ हम उसके कृतज्ञ हैं। हमें विश्वास है कि इस नए रूप में यह ग्रंथ हिंदी जगत के लिये उपयोगी होगा और हिंदी निबंध साहित्य के अध्येताओं के लिये निधि के रूप में होगा। तुलसी जयंती सं. २०४६ सुधाकर पांडेय प्रधान मंत्री नागरीप्रचारिणी सभा, वाराणसी