पृष्ठ:पुरातत्त्व प्रसंग.djvu/१७८

यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
[२]


४.स्वास्थ्य संलाप--इस पुस्तक में प्रश्नोत्तर माम में स्वास्थ्य संबंधी सभी सिद्धान्तो को समझाया है। पुस्तक कहानी के ढङ्ग पर लिखी गई है, पढ़ने उपन्यास जैसा ही आनन्द आता है। घर के सभी लोग के पढ़ने योग्य है। तिस पर भी खियो और बच्चों के काम की चीज़ है। पृष्ठ संख्या १६४

५.दूर्वा-दल--श्री सियारामशरण जी गुप्त सुन्दर और चुनी हुई कविताओं का संग्रह। प्रतिष्टितं.प्र. हित लोगो और पत्रिकाओं ने इसकी सभी कविताओं की प्रासा की है। अवश्य ही पढ़िये। पृष्ठ संव्या १११

६.शेलकश--रूसी लेखक गोकी की प्रसिद्ध कहानी "शेलकश" का अनुवाद। समाज के निन्न श्रेणी के लोगों का ऐसा अच्छा चित्र अंकित किया है कि पढ़ने कनके प्रति स्वतः सहानुभूति उत्पन्न हो जाती है 'गोलकश' गोर्की की अनूठी कृति है। पृष्ठ संख्या ११२

७. पुरातत्व-प्रसङ्ग--(पुस्तक आपके हाथ में है)

पता-प्रबन्धक, साहित्य-सदन,
चिरणाँव(झाँसी)