पृष्ठ:पीर नाबालिग़.djvu/६६

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

चतुरसेन की कहानियाँ नुकसान हुआ है। ये बम्बई के करोड़पति व्यापारी है। इन्हें आप कोई ऐसी युक्ति बताइए कि पी-बारह हो जाय । जेन्टलमैन ने चश्मे के भीतर से पहले सेटजी को और फिर मिस्टरदास का धूर कर एक बूँट चाय पीकर कहा- 'यह कौन मुश्किल बात है साहवान, मैं एक जेन्टलसन हूँ और आप जानते हैं, जेन्टलमैन दोस्तों के लिए जान को भी कुछ चीज नहीं समझा। मिस्टरदास-बेशक, आप इस वक्त सेठजी को कोई ऐसी युक्ति वताए कि कुछ लाम हो । सेटजी आप से कभी बाहर नहीं हो सकते। जेन्टलमैन ने गम्भीर होकर कहा-'वाह' "यह भी कोई बात है. क्या दोनों से भी मुआवजा लिया जायगा ?" सेठजी ने दाँत निकाल कर कहा-'इसमें मुबावजे की क्या बात है ? पर मित्रों की शक्ति भर संवा करना भी तो मित्रों का जेन्टलमैन ने शिष्टाचार की भावभंगी प्रकट करने के बाद कहा-'खैर, तो आप एकदम कोई बड़ी रकम जेब में डालना चाहते हैं या माहवारी आमदनी बढ़ाना चाहते हैं ? सेठजी जवाब देने में संकोच करने लगे, इतने में डाल सिन्हा ने कहा-'अजी दोनों, और जरा इस दोस्त का भी ख्याल रखिए। सेठजी को बड़ा और मेरे लिए एक छोटा सा नुसता तजवीज कर हालिए'! सिन्हा साहब यह कहकर हंस दिए । परन्तु जेन्टलमैन महाशय कुछ देर तक गम्भीरता से सोचने के बाद बोले-"आपने कहा था न कि आपकी बम्बई में कारी जायदाद है ?