पृष्ठ:परीक्षा गुरु.djvu/१७६

यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
परीक्षागुरु.
१६८
 

जान्ते उस्मैं अपनी झूंटी निपुणता दिखाने पर काम पड़नें पर उस्का अभ्यास करके जेम्सवाट की तरह अपनी सच्ची सावधानी सै लोगों को आश्चर्य मैं डालते हैं.

(बहुधा लोग जान्ते होंगे कि जेम्सवाट कलों के काम मैं एक प्रसिद्ध मनुष्य हो गया है उस्के समान काल मैं उस्की अपेक्षा बहुत लोग अधिक विद्वान् थे परन्तु अपनें ज्ञान को काम मैं लानें के वास्ते जेम्सवाट नें जितनी महनत की उतनी और किसी ने नहीं की. उस्ने हरेक पदार्थ की बारीकियों पर दृष्टि पहुंचाने के लिये खूब अभ्यास बढ़ाया वह बढई का पुत्र था जब वह बालक था तब ही अपनें खिलोनों मैं सै बिद्या विषय ढूंड निकालता था. उस्के बाप की दुकान मैं ग्रहों के देखनें की कलें रक्खी थीं जिस्सै उस्को प्रकाश और जोतिष विद्या का व्यसन हुआ. उस्के शरीर मैं रोग उत्पन्न होनें से उस्को बैद्यक सीखनें की रुचि हुई और बाहर गांव में एकान्त फिरनें की आदत सै उस्ने बनस्पति विद्या और इतिहास का अभ्यास किया. गणित शास्त्र के औजार बनाते, बनाते उस्को एक आर्गन बाजा बनानें को फ़र्मायश हुई परन्तु उस्को उस्समय तक गाना नहीं आता था इसलिये उस्ने प्रथम संगीत विद्या का अभ्यास करके पीछे सै एक आर्गन बाजा बहुत अच्छा बना दिया. इसी तरह एक बाफ़ की कल उस्की दुकान पर सुधरनें आई तब उस्नें गर्मी और बाफ़ विषयक वृतान्त् सीखनें पर मन लगाया और किसी तरह की आशा अथवा किसी के उत्तेजन बिना इस काम मैं दस बरस परिश्रम करके बाफ़ की एक नई कल ढूंड निकाली जिस्सै उस्का नाम सदा के लिये अमर होगया।