पृष्ठ:परिवार, निजी सम्पत्ति और राज्य की उत्पत्ति.djvu/९६

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

अपने सबसे बड़े सरदारों की राय से वधू चुन लेता है, जिनकी बात वा पाते - फिर भी के नाइटो के प्रेम के काल में यह खाई कभी नही पाटी जा सकी। उच्छ धन मामले में उसके प्रेम का भी कोई महत्त्व हो सकता है। गुंथर ने ब्रुनहिल्ड नार्वेवासिनी ऊटा से विवाह करना चाहता है, हेगेलिगेन का हेटेल आयरलंड में मांगते है और यहां पहली बार यह होता है कि गुडरून मपनी इच्छा उसके माता-पिता वधू चुनते हैं। यदि वे जीवित नहीं है तो राजकुमार युर रूप मे, यानी काग़जी तौर पर, सब को मान्य है। और इससे अधिक फिलहाल अाशा भी नहीं की जा सकती। जिस विन्दु पर प्राचीन काल में यौन-प्रेम की और प्रगति बीच में रुक गयी थी, मध्य काल में उस विन्दु से वह प्रारम्भ हुई। हमारा मतलब विवाहेतर प्रेम-व्यापार से है। नाइटों के प्रेम का हम ऊपर वर्णन कर चुके है जिसने "उपा के गीतों" को जन्म दिया था। प्रेम के इस रूप का उद्देश्य था विवाह-सम्बन्ध को तोड़ डालना। इसलिये , ऐसे प्रेम के और उस प्रेम के बीच बहुत चौडी खाई थी, जो विवाह-सम्बन्ध को नीव बननेवाला था। लैटिन लोगो को छोड़कर सदाचारी जर्मनी को लीजिए, तो भी हम है कि 'नीबेलगेनलीड' में क्राइमहिल्ड यद्यपि गुप्त रूप से सिगफ़ाइड से उतना ही प्रेम करती थी, जितना वह खुद उससे करता था, जव गुथर ने उसे बताया कि उसने क्राइमहिल्ड का विवाह एक नाइट साथ करने का वचन दे दिया है और उसका नाम तक नही बताया, तो क्राइमहिल्ड ने केवल यह उत्तर दिया: 'आपको मुझसे पूछने की आवश्यकता नहीं है, आप जैसा आदेश देंगे, में सदा वैसा ही करूंगी। मेरे प्रभु, आप जिसे भी मेरे लिये चुनेंगे, उसी को मै सहर्ष अपना पति स्वीकार करूंगी। इस बात का प्राइमहिल्ड को कभी खयाल तक नही आया कि इन को देखा तक नहीं था, तब भी वह उसे विवाह मे माग बैठा। इसी प्रकार, एटजेल ने क्राइमहिल्ड को बिना देखे ही उससे विवाह करना चाहा। और 'गुडरुन '15 नामक काव्य में भी यही होता है। उसमें आयरलैंड का सिगबाट को हिल्डा को विवाह में मांगता है, और अन्त में, मोरलंड का सिगफाइड, प्रोर्मनी का हार्टमुट तथा जोलैंड का हेरविग, तीनों ही गुडरुन को विवाह से हेरविग को वर चुन लेती है। सामान्यतः प्रत्येक युवा राजकुमार के लिये "178 ६८