1 बीच के इलाको में प्राकर बरी होगे। सिम्बरी और ट्यूटन लोग उस समय तक भी पूरे वेग से प्रयजन कर रहे थे और सुएवो लोग सीज़र के समय तक कही टिककर नहीं रहते थे। सीजर ने माफ-माफ कहा है कि ये लोग गोत्रो और सम्बन्धियो (gentibus cognationibusquc) 138 के अनुमार बसे थे ; और जब जुलिया गोन (gens Julia) के किसी भी रोमन के मुंह से gentibus शब्द निकलता है तो उसका एक निश्चित अर्थ होता है, जिसको किसी तरह तोडा-मरोड़ा नहीं जा सकता। यह बात सभी जर्मनी के लिये सच है। यहा तक कि जीते हुए रोमन प्रातो मे भी जर्मन लोग गोत्रो के अनुसार ही बसे थे। ‘एलामान्नी कानून' से यह बात सिद्ध होती है कि डेन्यूब नदी के दक्षिण के जीते हुए प्रदेश मे लोग गोनो (genealogiae) के अनुसार जाकर बसे। 137 Genealogia शब्द का प्रयोग यहा ठीक उसी अर्थ मे हुआ है जिम अर्थ मे वाद में "मार्क" या Dorigenossenschaft (ग्राम समुदाय) शब्दो का प्रयोग हुअा । हाल में कोवालेव्स्की ने यह मत प्रगट किया था कि ये genealogiae बड़े-बड़े कुटुम्ब-समुदाय थे, जिनमे जमीन बंटी हुई थी और जिनसे वाद में चलकर ग्राम-समुदाय बन गये। 133 Fara के बारे में भी यही बात सच हो सकती है। बरगाडी और लैंगोवार्ड लोग - पहला एक गौथ क़बीला है और दूसरा हर्मीनोनी या उत्तरी जर्मन क़वीला - यदि ठीक उसी चीज के लिये नही, तो लगभग उसी चीज़ के लिये इस fara शब्द का प्रयोग करते थे, जिसके लिये 'एलामान्नी कानून' मे genealogia शब्द का प्रयोग किया गया है। यह चीज वास्तव मे गोत्र थी अथवा कुटुम्व-समुदाय यह निश्चय करने के लिये अभी और खोज होना आवश्यक है। भाषा-सम्बन्धी सामग्री से यह बात एकदम साफ नही होती कि सभी जर्मन गोत्र के लिये एक ही नाम का प्रयोग करते थे या नही, और यदि करते थे तो वह नाम क्या था। शब्दरचनाशास्त्र के अनुसार, यूनानी genos और लैटिन gens, गौथ भापा के kuni तथा मध्योत्तर जर्मन भाषा के kinne के समान है, और इन सब शब्दो का एक ही अर्थ में प्रयोग होता है। और यह बात कि यूनानी भाषा का gyne, स्लाव शब्द Yena , गौथ शब्द qvino और प्राचीन नोर्स भापा के kona, kuna--"स्त्री' के ये विभिन्न पर्याय सब एक ही धातु से निकले है, मातृसत्ता-काल की ओर इंगित करती है। जैसा ऊपर कहा जा चुका है कि लंगोवार्ड तथा वरगाडी लोगो में fara नाम पाया जाता है, जो ग्रिम के अनुमार कल्पित 11 . १७४
पृष्ठ:परिवार, निजी सम्पत्ति और राज्य की उत्पत्ति.djvu/१७२
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।