यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
१७६
पन्द्रहवाँ परिच्छेद
 

तेरा सगा-सम्बन्धी तो नहीं है? वकील साहब ने तुझसे छिपा कर तो नहीं भेजे?

निर्मला- नहीं अम्माँ,मुझे तो विश्वास नहीं।

माता-इसका पता लगाना चाहिए। मैने सारे रुपए कृष्णा के गहने कपड़े में खर्च कर डाले। यही बड़ी मुश्किल हुई।

दोनों लड़की में किसी विषय पर विवाद उठ खड़ा हुआ;और कृष्णा उधर फैसला करने चली गई,तो निर्मला ने माता से कहा इस विवाह की बात सुन कर मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ। यह कैसे हुआ अम्मॉ?

माता-यहाँ जो सुनता है,दाँतों उँगली दवाता है। जिन लोगों ने पकी की-कराई वात फेर दी; और केवल थोड़े से रुपए के लोभ से! वे अव विना कुछ लिए कैसे विवाह करने पर तैयार हो गये, समझ में नहीं आता। उन्होंने खुद ही पत्र भेजा। मैंने साफ लिख दिया कि मेरे पास देने लेने को कुछ नहीं है; कुश-कन्या ही से आपकी सेवा कर सकती हूँ।

निर्मला-इसका कुछ जवाब नहीं दिया?

माता-शास्त्री जी पत्र लेकर गए थे। वह तो यह कहते थे कि अव मुन्शी जी कुछ लेने के इच्छुक नहीं हैं। अपनी पहली वादा- खिलाफी पर कुछ लज्जित भी हैं। मुन्शी जी से तो इतनी उदारता की आशा न थी, मगर सुनती हूँ उनके बड़े पुत्र बहुत सजन आदमी हैं। उन्होंने कह-सुन कर बाप को राजी किया है। निर्मला-पहले तो वह महाशय भी थैली चाहते थे न?