पृष्ठ:देव और बिहारी.djvu/९४

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

परिचय १-देव महाकवि देव का पूरा नाम देवदत्त था । ये देवशर्मा-धौसरिहा (धौसरिया नहीं ) ब्राह्मण थे और इटावे में रहते थे। इनका जन्म- संवत् १७३० और भरण-संवत् १६२५ के लगभग है । इनके बनाए हुए निम्नलिखित ग्रंथ हमारे पुस्तकालय में मौजूद हैं- , भाव-विलास-हस्त-लिखित, भारतजीवन-प्रेस का छपा हुआ और जयपुर का छपा हुआ भी २."अष्टयाम-हस्त-लिखित और भारतजीवन-प्रेस का छपा ३. भवानी-विलास-हस्त-लिखित और छपा हुआ भी 8. सुंदरी-सिंदूर-मुद्रित ५. सुजान-विनोद-हस्त-लिखित और काशी-नागरी-प्रचारिणी सभा का छपा ६. राग-रखाकर- ७.प्रेम-चंद्रिका- ८. प्रेम-तरंग- हस्त-लिखित ६. कुशल-विलास- " १०. देव-चरित्र- ११. जाति-विलास- " १२. रस-विलास- , और छपा भी १३. शब्द-रसायन

  • अकबर अलीखाँ ( महमदी) तथा राजा जवाहरसिंह (भरतपुर)

के समय को देखकर यह संवा निश्चित किया गया है।