यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
३९
देव-सुधा


छंद के लक्षण भी दिखलाता है। प्रत्येक चरण में दो नगण (1) (ग) मगण ( sss ) और दो यगण (15) (Is ) हैं। गहिराई = गहरी की, अर्थात् अगाधता प्रकट की। बीचि = लहर ।

आश्रयदाता

भूलि गयो भोज, बलि-बिक्रम बिसरि गए, जाके आगे और तन दौरत न दीदे हैं;

राजा राइ राने उमराइ उनमाने, उनमाने निज गुन के गरब गिरबीदे हैं।

सुबस बजाज जाके सौदागर सुकबि, चलेई आवैं दस हूँ दिसान के उनीदे हैं;

भोगीलाल भूर लाख पाखर लिवैया जिहि, लाखन खरच रचि श्राखर खरीदे हैं ॥४१॥

दीदे = आँख की पुतलियाँ, दृष्टि । उनमाने = अनुमाने, अंदाजे । उनको माना । गिरबीदे = गिरी रक्खे हुए, रेहन । पाखर = ( पारख) परख करनेवाला।

गौरी-सौभाग्य

अचल सो रह्यो पुरोहित हिमंचल को, अंचल हगंचल सों गाँठि-सी परत ही;

  • पलकों की अंचल से गाँठ पड़ी. अर्थात् न पलक पड़ती है, न

अंचल गिरता है । प्रयोजन यह है कि निर्निमेष आँख अंचल के भीतरवाले अंगों पर लग गई। इसी कारण पुरोहित स्तब्ध हो गया।