पृष्ठ:दृश्य-दर्शन.djvu/९९

यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
पटना।

पटना या पाटलीपुत्र भारत का बहुत प्राचीन नगर है। यद्यपि यह नगर उतना पुराना नहीं जितनी देहली, तो भी यह देहली की तरह कई दफे उजड़ा और कई दफे बसा है। इसमें भी कई राजवंशों की जड़ें जमी और जम कर उखड़ गई,और कितने ही राजप्रासाद ऊँचे उठकर भूमि सम हो गये। पटना अब वह पुराना पाटलीपुत्र नहीं तथापि अब भी पुरातत्व-वेत्ता लोग उसकी भूमि के नीचे दबे हुए प्राचीन खंडहरों में उसके प्राचीन वैभव को ढूंढ़ते फिरते हैं।

सन् ईसवी से कोई पांच सौ वर्ष पूर्व मगधदेश के राजा अजात- शत्रु ने मिथिला-प्रान्त के तत्कालीन राजा को परास्त किया और विजित शत्रु की शक्ति पर सदा दृष्टि रखने के लिए गङ्गा के किनारे बसे हुए पाटली नामके एक छोटे से गांव में एक किला बनाया। अजातशत्रु के पौत्र ने इसी किले के नीचे एक नगर बसाया जो कुसु-