अनुसार धर्म-शिक्षा भी दी जाती है। पर इसके कार्य-कर्ताओं में थियासफ़िस्ट ही अधि हैं। कालेज का प्रबन्ध, लोग कहते हैं, अच्छा है। इसका एक बोडिंग हाउस भी है। काश्मीर-नरेश की संस्कृत-पाठशाला भी इसी कालेज में है। उसका भी प्रबन्ध इसी कालेज के अधिकारियों के हाथ में है।
इनके सिवा बनारस में और भी कई स्कूल हैं। बनारस संस्कृत का घर है। वहां संस्कृत की कई एक पाठशालायें हैं। बनारस के प्रसिद्ध पण्डित शिवकुमार-शास्त्री महाराजा-दरभंगा की पाठशाला
बनारस में सिर्फ एक ही पुस्तकालय नाम लेने लायक है। वह ज्ञानवापी के पास है। उसका नाम है कारमाइकल लाइब्ररी। उसमें पुस्तकों का अच्छा संग्रह है।
बनारस में कई छापेखाने हैं। उनमें से मेडिकल हाल प्रेस,
accidents, a stone railing was erected around this. A zigzag path was also made around the brick ruins, providing an easy way up to the brick stupa.
The ground near the stupa also contains traces of ancient ruins ; so it was cons- idered desirable to acquire it.Moreover with a view to ascertain the nature of the foun. dation and superstructure of the ancient Buddhist ruins on which the brick stupa stands, some excavations were carried out, and plans of the traces of wells dis- covered made under instructions of Mr .Oertel.