यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
जख़्म गर दब गया, लहू न थमा
काम गर रुक गया; रवा न हुआ
रहज़नी है, कि दिल सितानी है
ले के दिल, दिलसिताँ रवाना हुआ
कुछ तो पढ़िये, कि लोग कहते हैं
आज ग़ालिब ग़ज़लसरा न हुआ
२८
गिला है शौक़ को, दिल में भी तंगि-ए-जा का
गुहर में मह्व हुआ इज्त़िराब दरिया का
यह जानता हूँ, कि तू और पासुख़-ए-मक्तूब
मगर, सितम ज़द: हूँ, ज़ौक़-ए-ख़ामःफरसा का
हिना-ए-पा-ए-ख़िज़ाँ है, बहार अगर है यही
दवाम कुल्फ़त-ए-ख़ातिर है 'त्रैश दुनिया का
ग़म-ए-फ़िराक़ में, तकलीफ-ए-सैर-ए-बाग़ न दो
मुझे दिमाग़ नहीं ख़न्दःहा-ए-बेजा का
हनोज़ महरमि-ए-हुस्न को तरसता हूँ
करे है हर बुन-ए-मू काम चश्म-ए-बीना का