यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
शौक-ए-दीदार में, गर तू मुझे गर्दन मारे
हो निगह, मिस्ल-ए-गुल-ए-शम्'अ, परीशाँ मुझसे
बेकसीहा-ए-शब-ए-हिज्र की वहशत, हय, हय
सायः खुर्शीद-ए-क़यामत में है पिन्हाँ मुझसे
गर्दिश-ए-साग़र-ए-सद् जल्वः-ए-रँगी, तुझसे
आइनःदारि-ए-यक दीदः-ए-हैराँ मुझसे
निगह-ए-गर्म से इक आग टपकती है, असद
है चराग़ाँ, खस-ओ-खाशाक-ए-गुलिस्ताँ मुझसे
१९२
नुक्तःची है, ग़म-ए-दिल उसको सुनाये न बने
क्या बने बात, जहाँ बात बनाये न बने
मै बुलाता तो हूँ उसको, मगर अय जज़्ब:-ए-दिल
उस प बन जाये कुछ ऐसी, कि बिन आये न बने
खेल समझा है, कहीं छोड़ न दे, भूल न जाये
काश, यों भी हो, कि बिन मेरे सताये न बने
गैर फिरता है, लिये यों तिरे खत को, कि अगर
कोई पूछे, कि यह क्या है, तो छुपाये न बने