पृष्ठ:दीवान-ए-ग़ालिब.djvu/१७४

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

सब्जः-यो-गुल के देखने के लिये
चश्म-ए-नर्गिस को दी है बीनाई

है हवा में शराब की तासीर
बादः नोशी है बाद पैमाई

क्यों न दुनिया को हो ख़ुशी, ग़ालिब
शाह-ए-दीदार ने शिफ़ा पाई

१८३

तग़ाफुल दोस्त हूँ, मेरा दिमाग़-ए-'अिज्ज ‘आली है
अगर पहलूतिही कीजे, तो जा मेरी भी ख़ाली है

रहा श्राबाद ‘पालम, अहल-ए-हिम्मत के न होने से
भरे हैं जिस क़दर जाम-यो-सुबू, मैख़ानः ख़ाली है

१८४



कब वह सुनता है कहानी मेरी
और फिर वह भी ज़बानी मेरी

ख़लिश-ए-ग़मजः-ए-ख़रेज़ न पूछ
देख लूँनाबः फ़िशानी मेरी