पृष्ठ:दीवान-ए-ग़ालिब.djvu/१०९

यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
१०६


दिल लगाकर लग गया उनको भी तन्हा बैठना
बारे, अपनी बेकसी की हमने पाई दाद, याँ

हैं जवाल आमादः अज्ज़ा आफ़रीनिश के तमाम
मेह्र-ए-गंर्दू है चरारा-ए-रह्गुज़ार-ए-बाद, याँ

१०७


यह हम जो हिज्र में, दीवार-ओ-दर को देखते हैं
कभी सबा को, कभी नामःबर को देखते हैं

वह आयें घर में हमारे, ख़ुदा की क़ुदरत है
कभी हम उनको, कभी अपने घर को देखते हैं

नज़र लगे न कहीं, उसके दस्त-ओ-बाजू को
यह लोग क्यों मिरे जख़्म-ए-जिगर को देखते हैं

तिरे जवाहिर-ए-तर्फ़-ए-कुलह को क्या देखें
हम औजे ताले-ए-लाल-ओ-गुहर को देखते हैं