पृष्ठ:जहाँगीरनामा.djvu/९४

यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
७८
जहांगीरनामा।

कश्मीरका राज वहींके साधारण सिपाहियोंमेंसे चक जातिके लोगोंके हाथ लगा।"

"जैनुलआबदीनने उलर तालाबमें जो चबूतरा बनाया था उसके तीन कोनों पर वहांके तीन हाकिमीने मकान बनाये हैं। मगर उनमें से एकभी मजबूतीमें जैनुलआबिदीनको इमारतको नहीं पहुंचता।"

कशमीरकी बहार और खिजां (पतझड़) देखने योग्य है। मैंने खिजांकी ऋतु देखी है जैसी सुनी थी उससे अच्छी पाई। बहार अबतक नहीं देखी है आशा है कि वह भी देखी जावेगी।"



—————————