यह पृष्ठ प्रमाणित है।
१५९
काम के कलाम
कर बुरा अपना भला चाहे न हम। हित हमारे हों न अनहित मे सने॥ जाय तन तन-परवरी परतुल नही। मतलबों का मन न मतवाला बने॥</poem>
पते की बातें
रुच गई तो रगरलिया किस तरह।
दिल न जो रगीनियों मे था रँगा॥
छिप सकेगी तो लहू की चाट क्यों।
हाथ मे लोहू अगर होवे लगा॥
किस तरह तब निकल सके कीना।
जब कसर ही निकल न पाती है॥
किस लिये बाल-दूब तो न जमी।
जो न पत्थर समान छाती है॥
चैन लेने कभी नही देंगी।
खटमलों से भरी हुई गिलमें॥
क्यों नहीं काढ़ता कसर फिरता।
जब कसर भर गई किसी दिल में॥