यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

नवां अध्याय ७१५ फलत "सम्यग्व्यवसित."मे कह दिया है कि उसका यह व्यवसाय, यह उद्योग उचित ही है। वह उद्योग और यत्न करता है यही आशय है । जल्द ही धर्मात्मा होनेकी भी बात इसीलिये कही गई है, जिससे स्पष्ट हो जाता है कि ऐसा करनेके कुछ समय बाद उसका दुराचार धीरे-धीरे बन्द होके वह धर्मात्मा बनता है, होता है। मगर शुरूसे ही अनन्य भक्त हो जानेपर तो इसकी जरूरत हई नहीं । विना धर्मात्मा हुए अनन्य भक्त कैसा? यदि अजामिल आदिकी जैसी बात कहे, तो भी ठीक नही । क्योकि अजामिल दुराचारी भले ही रहा हो । मगर सुदुराचार या अत्यत दुराचारी हर्गिज न था। हम तो उसे प्राय धर्मव्याध जैसा ही मानते है । “न मे भक्त प्रणश्यति"का भी यही तात्पर्य है कि मेरी तरफ भावना करके जो भी थोडा बहुत किया जाता है वह कभी नष्ट नहीं होता। किन्तु धीरे-धीरे सूदके साथ वढता है । वत्तीमवे और तेतीसवें श्लोकोमे स्त्रियो, वैश्यो और शूद्रोको पाप- योनि या छोटा और ब्राह्मणो तथा क्षत्रियोको पुण्यजन्मा कहा है । क्योकि ‘पापयोनय 'के विपरीत "पुण्या" शब्द ब्राह्मणो एव राजर्षियो-क्षत्रियो- दोनो ही~का विशेपण है। देखनेसे यही उचित भी प्रतीत होता है । 'भक्ता' भी दोनो हीके लिये आया है। इससे सिद्ध हो जाता है कि गीता और महाभारतके समय हमारी वर्णव्यवस्था न तो आज जैसी थी और न जैनी गुरुमे थी वैसी भी थी। अाज तो ब्राह्मणोको ही ऊंचा स्थान प्राप्त है। क्षनिय उनसे नीचे है। इनी प्रकार वैश्योका स्थान शूद्रोसे ऊँगा है। आज इन्हे पाप-योनि तो हर्गिज नहीं मानते, यद्यपि स्त्रियोको दुर्भाग्यम ऐना ही मानते है । यहाँ गीतामे ब्राह्मण एवं क्षत्रिय तथा वैश्य एक गद्रको नमकक्ष कह दिया है । चौथे अध्यायमें जो "राजयो विदु' कहा है उसने भी क्षत्रियोका दर्जा यदि ऊत्रा नहीं तो ब्राह्मणोके समकक्ष तो निन्न हो जाता है। विपरीत उमफे गुरुमे चारो वर्णोंको शरीरके