गदर के पत्र परमेश्वर को धन्यवाद देते हैं। शत्रु को समस्त स्थानों पर और तमाम जंगी चालों में पूर्ण रूप से असफलता हुई है। जब तक किलातोड़ तो पूरी सामग्री सहित न पहुँच जाये, तब तक कोई बड़ी कार्यवाही का फ़ैसला करना बिल्कुल व्यर्थ है। उस समय तक यह प्रतीत हो जायगा कि जनरल हावलाक की प्रतीक्षा करनी चाहिए या नहीं। अब तक तो हर बात से यह प्रतीत होता है कि अवध की बाग्री फौजों का शीघ्र सफाया हो जायगा । मुझे श्रागरे से यह सूचना मिली है कि ढाई हजार नेपाली सेना जनरल हावलाक से लखनऊ में मिलनेवाली थी। डरमंड को अंत में आगरे के देशी अफसरों की नालायकी की सजा भुगतनी पड़ी। उन्होंने इन पर विश्वास किया, और वही स्टेशन को नष्ट करने में अगुवा थे। पानीपत में ३,२२,००० रुपया कर स्वरूप प्राप्त हुआ है। मेरठवालों ने अपने खजानों को भरपूर कर लिया है। हडसन गाइड्ज (पथ-प्रदर्शकों) के साथ बाहर गए हैं-वहाँ वह उन विद्रो- हियों के दस्ते की देख-भाल करेंगे, जो रोहतक चला गया है। इन विद्रोहियों का यह इरादा था कि वे ऐसे कुछ दस्तों को चाहर भेजें, जिससे यह देश को उपद्रव करने पर तैयार कर सकें। पर किसी ने कहा, यह अहसनउल्ला की एक चाल है, ताकि वह देहली की सेना को उसके कुछ हिस्से को बाहर भेजकर) कमजोर कर दें, और फिर नगर को हमारे कब्जे में करा दें।
पृष्ठ:ग़दर के पत्र तथा कहानियाँ.djvu/३४
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।