चाहे भी जिस भाग पर आक्रमण कर सकते है उसी प्रकार पृथ्वी के किसी भाग से सोवियत भूमि पर किये गये आक्रमणो से अपनी रक्षा कर सकते है।"
"क्या हम अमरीकी बमवर्षको से सर्वथा सुरक्षित है?" लिज़ा ने पूछा।
"बेशक। सोवियत भूमि मे फैली हुई विमानभेदी प्रक्षेपणास्त्र बैटरियाँ शत्रु के विमानो के निकट पहुंचते ही अपने आप चालू हो जायेगी।" जोरोवस्की ने जबाब दिया।
स्मिथ कुछ कहना ही चाहता था कि भूदेव ने कहा—"क्या आप लोगो ने अमेरिकन राष्ट्रपति आइसनहावर की घोषणा नही सुनी?"
"सुनी है साहब, और अब उनका दर्प चूर-चूर हो गया है। और उनका स्वर बदल गया है।" जोरोवस्की ने जोश मे कहा—"उन्होने कहा है कि स्वतन्त्र संसार के सामने शक्ति और अधिकार वाले एक सगठित राष्ट्र का सामना करने की समस्या है। इसलिए अमेरिका को कोई ऐसा काम न करना चाहिये जिससे उत्तरी अतलान्तिक सन्धि संगठन छिन्न-भिन्न हो जाय।"
"वे ऐसी राह की खोज मे है जो प्रेरणादायक हो और जिसे अपनाने से मुखियाओ का शिखर सम्मेलन सफल हो जाय।" स्मिथ ने कहा।
"यानी उनकी इच्छाये मूर्त हो उठे और मेज पर आमने-सामने बैठ कर एक दूसरे पर गुबार निकाला जाय।" जोरोवस्की ने तैश मे आकर कहा।
प्रोफेसर कुरशातोव हंस पडे। उन्होने कहा—"असल मे वे अपने वैज्ञानिक डा॰ जेम्स आर॰ किलिपन से बहुत प्राशा लगाए बैठे है जो अन्तरिक्ष क्षेत्र में प्रतिरक्षा सम्बन्धी कार्यों से भिन्न प्रकार की वैज्ञानिक प्रगतियो मे लगे हुए है।"
"तो इससे क्या होता है। आपने क्या चीन के प्रधान मन्त्री श्री चाउ एन लाई की ललकार नही सुनी? जो उन्होने चीनी ससद् मे भाषण के समय दी।"
"नही, उन्होने क्या कुछ नई बात कही है?"