यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
२३१
खग्रास

में प्रयुक्त किया जायगा। तथा निकट भविष्य में अस्पतालों में एक्स-रे मशीनों की तरह आणविक भट्टियों का सामान्य रूप से प्रयोग होने लगेगा। इन भट्टियों की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि किसी भी वस्तु की अशुद्धता का अति सूक्ष्म रीति से सही पता लगाया जा सकेगा।"

"क्या इस भट्टी के निर्माण में कोई विशिष्ट रीति काम में लाई गई है?"

"जी हाँ, इस भट्टी का निर्माण इस तरह किया गया है कि इसे बिना किसी प्रकार के विकिरण के भय के वाट के २० वे भाग से लेकर ५ वाट तक की विद्युत-शक्ति द्वारा चलाया जा सकेगा। इतनी कम शक्ति से चलने के कारण ये भट्टियाँ चिरस्थाई रहेगी।"

"वैस्टिंग हाउस इलैक्ट्रिकल कार्पोरेशन के डाक्टर पार ने एक नए रबर की घोषणा की थी।"

"जी हाँ, यह रबर तैयार हो चुका। इसकी विशेषता यह है कि जैट विमानों में यह नया रबर विद्युत्-अवरोधक के रूप में काम करेगा। और इसके फलस्वरूप जैट विमान अधिक तेजी से उड़ सकेगा। वास्तविक बात यह है कि जैट विमानों की रफ्तार विद्युदणु यन्त्रों का तापमान बढ़ जाने के कारण अधिक नहीं की जा सकती थी। क्योंकि तेज रफ्तार होने पर इन यन्त्रों को अधिक तेजी के साथ काम करना पड़ता है। हवा की तेज रफ्तार से विमान के ऊपरी और भीतरी भाग का तापमान बढ़ जाता है, क्योंकि हवा रुकावट करती है। इस तापमान से वायुयान की सामान्य ताप-अवरोधक क्षमता नष्ट हो जाती है।"

"एक नई घोषणा मैंने पढ़ी थी कि अमेरिकी नौ सेना शब्द की गति से भी तेज चलने वाले विमानों को वेधने के काम में आने वाले अस्त्रों से विनाश कारी काम लेने के बदले रचनात्मक कार्य में इस्तेमाल करने की दृष्टि से उनमें आवश्यक सुधार कर रही है। अब इन से मौसम के रहस्यों का पता लगाया जा सकेगा।"