यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
२३०
खग्रास


"उस लेख में अन्तरिक्ष के कुछ रेडियो संकेतों का भी तो उल्लेख था।"

“जी हाँ। उनसे हम यह परीक्षण कर सकेंगे कि सूर्य और पृथ्वी के बीच के रिक्त स्थान की पूर्ति कौन वस्तु कर सकती है। इसके अतिरिक्त उच्च आकाश मण्डल में जो राकेट छोड़े गए थें, उनसे रेडियो में रुकावट होने के कारणों का पता चल गया है।"

"वे कारण क्या हैं?"

"सूर्य की लपटों के फलस्वरूप अयन मण्डल के निचले भाग में अयानिक कणों की एक बड़ी परत लग जाती है। इसके अतिरिक्त अन्तरिक्ष में छोड़े गए राकेटो से दबाव, तापमान, घनता, आदि के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण आँकडे़ भी उपलब्ध हुए है।"

"प्रशान्त सागर में किये गए पर्यवेक्षणों से इलैक्ट्रो जैट करण्ट की विद्यमानता के विश्वास की पूर्ति हुई है। यह भूमध्यवर्ती एक विद्युत करण्ट है। इसके अतिरिक्त इतिहास में पहिली बार ही दक्षिणी ध्रुव प्रदेश के मौसम का नक्शा तैयार करने में भी सफलता मिल गई है।"

"परन्तु जन कल्याण सम्बंधी कार्य क्या हुआ है?"

"क्या आपने कैलिफोर्निया की 'एयरो जैट-जनरल-कारपोरेशन' के प्रेसीडेण्ट श्री डी॰ डी॰ किम्बल की घोषणा नहीं सुनी, जो उन्होंने की थी कि संसार की सबसे छोटी एवं सुरक्षित आणविक भट्टी तैयार कर ली गई है। जिसमें बहुत कम आणविक ईंधन यू-२३५ खर्च होगा?"

"क्या इस भट्टी का निर्माण सरकार कर रही है?"

"नहीं जनाब, यह भट्टी गैर सरकारी पूंजी से तैयार की गई है, और इसे उद्योगों, स्कूलों, एव अस्पतालों में अनुसन्धान-कार्यों के लिए सुरक्षित रूप में काम में लाया जायगा। तथा इसे मुख्य रूप में शिक्षा के क्षेत्र में प्रयोग में लाने, इन्जीनियरों को आणविक प्रशिक्षण प्रदान करने, चिकित्सा क्षेत्र के लिए "आइसोटोप" तैयार करने तथा उद्योगों में नियन्त्रण-विधियों के कार्यों