पृष्ठ:कुमारसम्भवसार.djvu/१७

यह पृष्ठ प्रमाणित है।

(८)

 

द्वितीय सर्ग।

उस समय महा बलवान निशाचर तारक,
त्रैलोक्य जीत कर, हुआ देवसंहारक।
भयभीत अमरगण किये इन्द्र को आगे,
इसलिए पितामह पास गये सब भागे॥

जब उन मलीन-मुख-युक्त सुरों के सम्मुख,
वे हुए प्रकट, कर कृपा, कृपालु चतुर्मुख
रच रुचिर पद्य इस भाँति, भक्तिरस साने,
तब, शीश नाय, सुर लगे ब्रह्मगुण गाने

थे सृष्टि आदि में तुम्ही अकेले स्वामी!
कर जोड़, भक्तियुत, तुम्हें नाथ! प्रणमा
रज, सत्व, तमोमय भेद, अनन्तर, तीन,
कर, भिन्न भिन्न वयमूर्ति हुए, स्वाधीन॥

जल-बीच, प्रथम, निज बीज तुम्हीं ने डाला,
अतएव तुम्ही से हुआ चराचर-जाला।
विधि, विष्णु, रुद्र आकार, यथाक्रम, धारी,
उत्पादक, पालक तुम्ही, तुम्ही संहारी॥

तुमने ही जनविस्तार-हेत असुरारी!
निज तन के हैं दो भाग किये नर-नारी।
जब सोते हो तुम नाथ! प्रलय होती है;
अगते हो जब, तब सृष्टि बीज बोती है॥