पृष्ठ:किसान सभा के संस्मरण.djvu/७६

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
(१९)

The Working Comuittee , assures the zamia- dars that the Congress movement is in no way intended to attack their legal rights, and that, even when the rgots have grievances, the com- mittee desires that redress be sought by mutual consulation and arbitration."

इसका अर्थ यह है, "वर्किंग कमिरी (कार्य-कारिणी कमिटी) कांग्रेस कार्यकर्ताओं और संस्थाओं को यह सलाह देती है कि वे किसानों (रैयतों) से कह दें कि जमींदारों को लगान न देना कांग्रेस के प्रस्ताव के विरुद्ध तथा देश-हित का घातक है ।

"कमिटी जमींदारों को विश्वास दिलाती है कि कांग्रेस अान्दोलन का मंशा यह हर्गिज नहीं है कि उनके कानूनी अधिकारों पर वार किया जाय । कमिटी की यह भी इच्छा है कि यदि कहीं किसानों की शिकायतें जमींदारों के खिलाफ हों तो वे भी दोनों की राय, सजाह और पंचायत की सहायता से ही दूर की जाँय"

हम समझ नहीं सकते कि जमींदारी और जमींदारों के अन्यान्य कानूनी हकों की इससे ज्यादा और कौन सी ताईद काँग्रेस कर सकती है। (७-८-११)