पृष्ठ:काश्मीर कुसुम.djvu/३६०

यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
[ २५ ]
१७

वेगम भूपाल के पति, हैदराबाद के सालारजङ्ग और शमसुलउम्रा, महाराज पृथ्वीसिंह कणगढ़, महाराज महेन्द्रप्रताप सिंह उर्जा और नवाब अव्राहीमखां टोंक ।

१५

आर्कट के मिन्स अजीमजाह, ठाकुर तखतसिंह जी भाव नगर, कुदसिया बेगम भूपाल, राजा मानसिंह प्रांगधा, नवाव महावतखां जूनागढ़, जाम श्रीविभवजी नवा नगर, नवान कलवलीला रामपूर ।

१६

महाराज महतावचन्द बर्दवान, महाराज जींद, महाराज पन्ना, महा- राज विजयनगरम, राजा नाभा और रानी विजय महिम्नी मुक्ताबाई तंजौर ।

१२

उमर विन सलह विन मुहम्मद नकोब मकला, औध विन उमर जमा- दार शहरा।

११

नवाब मालियर कोटला, ठाकुर मोरवी और राजा टेवरी ।

महारावल वांसवाड़ा, महाराजा वलरामपुर, महारावल धरमपुर, घोल गोंदल, लिमड़ी, पालीटाना, राजकोट और वादवान के ठाकुर, जंगीरा के और सुचीन के नवाव; खंरोड़, बंकनीर विरौंदा और मैहर के राजे और सुलतान मकोतरा तथा किलिचीपुर के राव ।

विदित रहे कि महाराज नेपाल, सुल्तान मसकत, सुलतान जंजीवार और अमीर काबुल की सलामी भी २१ है।

————————