पृष्ठ:कार्ल मार्क्स पूंजी २.djvu/२१५

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

२१४ पूंजी का प्रावत उनका लगभग सारा वजन मांस ही मांस होता है" (Lavergne, The Rural Economy of England, etc., १८५५, पृष्ठ २०)। कार्य अवधि को घटानेवाले तरीकों का उद्योग की विभिन्न शाखाओं में अत्यंत विविध उपयोग किया जा सकता है, और वे विविध कार्य अवधियों में समय के अंतर को ख़त्म नहीं कर देते। अपना उदाहरण फिर लें, तो इंजन बनाने के लिए आवश्यक कार्य अवधि को नये मशीनी औजारों के इस्तेमाल से क़तई कम किया जा सकता है। किंतु यदि इसी के साथ सूती कताई मिल से रोजाना या हफ्तावार उत्पादित तैयार उत्पाद में उन्नत प्रक्रियाओं द्वारा और भी तीव्र वृद्धि कर दी जाती है, तो कताई की तुलना में मशीन निर्माण की कार्य अवधि फिर भी अपेक्षाकृत बढ़ जायेगी। .