अट्ठाईसवां अध्याय जिन लोगों की सम्पत्ति छीन ली गयी, उनके खिलाफ १५ वीं शताब्दी के अन्तिम भाग से खूनी कानूनों का बनाया जाना।-संसद में कानून बनाकर मजदूरी का जबर्दस्ती कम कर दिया जाना यह सम्भव नहीं था कि सामन्ती चाकरों के बस्तों को भंग करके और लोगों की समीनों को खबर्दस्ती छीनकर जिस “स्वतंत्र" सर्वहारा का निर्माण किया गया था, उसकी संख्या जिस तेवी के साथ बढ़ती जाती थी, वह उसी तेजी के साथ नवजात उद्योगों में काम पाती जाये। इलाके में पहुंचे हैं। इस प्रकार, स्कोटलैण्ड के सांख्यिकीय वर्णन में जिस भूमि को बहुत ही श्रेष्ठ कोटि की विस्तृत चरागाहों के रूप में पेश किया गया है, उसके विशाल खण्डों में अब किसी तरह की खेती या सुधार नहीं हो सकते, और अब वे वर्ष में कुछ दिन केवल चन्द व्यक्तियों के शिकार खेलने के काम में आते हैं।" २ जून १९६६ के लन्दन के “Economist" ने लिखा है : “पिछले सप्ताह के एक स्काट पत्र में जो समाचार प्रकाशित हुए हैं, उनमें से एक इस प्रकार है : '... सदरलैण्डशायर के भेड़ों के एक सर्वोत्तम फार्म को, जिसके लिये अभी हाल में १,२०० पौण्ड वार्षिक लगान देने का प्रस्ताव पाया था, मौजूदा पट्टे की अवधि की समाप्ति पर deer forest (हिरनों के जंगल) में बदल दिया जायेगा।' यहां हम सामन्तवाद की माधुनिक प्रवृत्तियों को काम करते हुए देखते हैं वे अब भी लगभग नार्मन विजेता के समय की तरह ही काम कर रही हैं उस समय New Forest (नया जंगल) बनाने के लिये छत्तीस गांव बरबाद कर दिये गये थे बीस लाख एकड़ जमीन, जिसमें स्कोटलैण्ड के कुछ सबसे अधिक उपजाऊ इलाके शामिल है, पूरी तरह उजाड़ दिये गये हैं। ग्लेन टिल्ट की प्राकृतिक घास पेर्य की काउण्टी की सबसे अधिक पौष्टिक घास मान जाती थी। बेन पोलेर का हिरनों का जंगल कभी बैडेनामोक के विस्तृत डिस्ट्रिक्ट में सबसे अच्छी चरागाह समझा जाता था। ब्लैक मोण्ट के जंगल का एक भाग काले चेहरों वाली भेड़ों के लिये स्कोटलैण्ड की सबसे अच्छी चरागाह माना जाता था। स्कोटलैण्ड में केवल शिकार बेलने के लिये कितना बड़ा इलाका उजाड़ दिया गया है, इसका कुछ मामास इस बात से हो सकता है कि इस इलाके का रकबा पेयं की पूरी काउण्टी से भी अधिक है। बेन पोलेर के जंगल के साधनों से इसका कुछ अनुमान किया जा सकता है कि इन इलाकों को जबर्दस्ती उजाड़ देने से कितना भारी नुकसान हुमा है। इस जंगल की जमीन पर १५,००० भेड़ों को पराया जा सकता था, और यह स्कोटनेड की जंगलों वाली पुरानी जमीन के ३० में हिस्से से अधिक नहीं पी ... इत्यादि जंगलों की यह
पृष्ठ:कार्ल मार्क्स पूंजी १.djvu/८२५
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।