यह पृष्ठ प्रमाणित है।
चेतन परमाणु अनंत बिखर ,
बनते विलीन होते क्षण भर !
यह विश्व झूलता महा दोल ,
परिवर्त्तन का पट रहा खोल ।
उस शक्ति-शरीरी का प्रकाश ,
सब शाप पाप का कर विनाश--
नर्त्तन में निरत, प्रकृति गल कर
उस कांति सिंधु में घुल-मिलकर ,
अपना स्वरूप धरती सुन्दर ,
कमनीय बना था भीषणतर
हीरक-गिरि पर विद्युत-विलास ,
उल्लसित महा हिम धवल हास ।
देखा मनु ने नर्त्तित नटेश ,
हत चेत पुकार उठे विशेष--
यह क्या ! श्रद्घे ! बस तू ले चल ,
उन चरणों तक, दे निज संबल ,
सब पाप-पुण्य जिसमें जलजल ,
पावन बन जाते हैं निर्मल ,
मिटते असत्य-से ज्ञान-लेश ,
समरस, अखंड, आनंद-वेश"!
110 / कामायनी