यह पृष्ठ प्रमाणित है।
कुछ शून्य बिंदु उर के ऊपर ,
व्यथिता रजनी के श्रमसीकर ,
झलके कब से पर पड़े न झर ,
गंभीर मलिन छाया भू पर ,
सरिता तट तरु का क्षितिज प्रांत ,
केवल बिखेरता दीन ध्वांत ।
शत-शत तारा मंडित अनंत ,
कुसुमों का स्तबक खिला वसंत ,
हँसता ऊपर का विश्व मधुर ,
हलके प्रकाश से पूरित उर,
बहती माया सरिता ऊपर ,
उठती किरणों की लोल लहर ,
निचले स्तर पर छाया दुरंत ,
आती चुपके, जाती तुरन्त ।
सरिता का वह एकांत कूल ,
था पवन हिंडोले रहा झूल ,
धीरे-धीरे लहरों का दल ,
तट से टकरा होता ओझल ,
छप छप का होता शब्द विरल ,
थर थर कैंप रहती दीप्ति तरल ;
संसृति अपने में रही भूल ,
वह गंध-विधुर अम्लान फूल ।
तब सरस्वती-सा फेंक साँस ,
श्रद्धा ने देखा आसपास ,
थे चमक रहे दो खुले नयन ,
ज्यों शिलालग्न अनगढ़े रतन,
कामायनी / 105