यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
कामना
 

विनोद--तब इधर--

विलास--तुम्हारे पास तीर और धनुष क्यों है?

विनोद--आने वाले भय से रक्षा के लिए।

विलास--परतु, यदि तुम्ही उनके लिए भय के कारण बन जाओ, तब?

विनोद--कैसे?

विलास--मूर्ख, दुर्दान्त पशु जब तुम्हारे ऊपर आक्रमण करते है, तब तुम अपने को बचाते हो। यदि तुम उन पर आक्रमण करने लगो, तो वे स्वयं भागेगे।

(चार युवक तीर और धनुष लिये आते है)
 

विलास--ये लोग भी आ गये।

कामना--हाँ, अब तो हम लोगो का एक अच्छा दल हुआ।

आगंतुक--कहिये, आज यहाॅ कौन-सा नया खेल है?

विलास--जो तुमको हानि पहुॅचाने के लिए सदैव तत्पर है, उन्हे यदि तुम भयभीत कर सको, तो वे स्वयं कभी साहस न करेगे, और साथ ही एक खेल भी होगा।

४६