पृष्ठ:कांग्रेस-चरितावली.djvu/९

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

भारतवर्ष के देशभक्ति, राष्ट्रीय आंदोलन के जन्म दाता, हमारे देश के सामने स्वराज्य का आदर्श रखने वाले अपने जीवन के निरन्तर संग्राम से उस आदर्श के पाने का यत्न करने वाले अपने जीवन और लेखों और वक्तृताऔं से हमारे देश के उन लाखों मनुष्य को उत्तेजित करने वाले जिनकी आशाओं और यंत्रों का एक मात्र आदर्श स्वराज्य है; ऐसे देशभक्त, सदा माननीय दादा भाई नौरोजी की सेवा में यह पुस्तक कृतज्ञता, भक्ति, और प्रेम के चिन्ह की भांति सादर समर्पित है।