यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
*श्री*
अंक पहला
*दृश्य पहला*
(स्थान–कैलास)
[गिरि शिखर पर शिव-पार्वती का दिखाई देना, दूसरी ओर
वाणासुर का शिवजी की पिंडी के सम्मुख एकाग्र भाव
से खड़े हुए तप करते दिखाई देना]
पार्वती–[स्वगत]देख तपस्या भक्तकी, डोल उठा कैलास।
तपसी ने तप डोर से खींचे उमा-निवास॥
अबतक आतारहा है, स्वामीके ढिंगदास।
शिव–प्यारी पार्वती देखरही हो? इसी वीर तपस्वी के तप के कारण आज वृक्षों से वायु का प्रवाह मंद है, नदी का जल बंद