पृष्ठ:ऊषा-अनिरुद्ध.djvu/११८

यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।

अंक तीसरा

पहला दृश्य

(स्थान द्वारिकापुरी)

[रूक्मिणी और कृष्ण का प्रवेश]
 

रूक्षेम० नाथ, कितनी बार मैंने आप से कहा, परन्तु आप यानही नहीं देते हैं ! क्या आपके हृदय में अनिरुद्ध की ममता नहीं है ?

श्रीकृ०--प्रिये, मैं सब सुनचुका ! ग़ाफिल नहीं हूं। तुम्हें यह न भूल जाना चाहिए कि अनिरुद्ध की सहायता को उद्धव के साथ स्वयं बलदाऊ भैया गये हुए है !

रुक्मि०--यह मैं भी जानती हूं। परन्तु मेरा कहना तो यह है कि आप क्यों नही गये ?