गिर गई। एक तो वैसे ही में उसे कभी न पहिनती थी। श्राज ही पहिनी और पाज हो गिर गई"। बातचीत का प्रवाह यदल गया। सव की सब घबराकर खडी हा गई। यहा-वहा जहा गिरी थी, उससे यहुत दूर तक अंगूठी को खोज होने लगी। ये लोग करीय १० मिन' तक, उठ कर, बेठ कर, झुक कर अंगूठी खोजती रहीं, पर यह न मिली। उन में स एक ता मेरे बहुत पास तक श्रागई। मैं घबरा कर उठ बैठा। श्राशका हुई कि कहीं अगूठी का चोर में ही न समझा जाऊ । जी चाहा कि में भी उनको अगूठी दृढने लगूं। पर उनकी अगूठी बिना उनकी अनुमति के फैस दृढता ? में जानता था कि उनकी अंगूठी सोई है फिर भी वात चीत का सिलसिला जारी करने के लिए. उनके कुछ समीप पहुंच पर, कुछ सकोच के साथ मेने पूरा- "श्राप लोग क्या दृढ रही ह क्या में श्रापको कुछ सहायता कर सकता हूँ? अगृठी की मालकिन बोल उठो- "मरी अंगुडी गिर गई है । बडी कीमती अंगूठी है"। इसके बाद में युछ न चाला उन लोगों के साथ उनकी अंगूठी में भी दृढने लगा परन्तु करीव श्राध घर तक टूढने पर भी जब अगूरी कहीं न मिली, तो वे सब हताश हो गई। मुझे उनको दशा पर यडी दया सी नाई। मन अंगूठी की स्वामिनो से कहा- "यदि श्राप मुझ पर विश्वास कर मक्ती हो ता, प्राप पिश्चिन्त हाफर अपने घर जाइए। श्रप रात बहुत जा चुका है कोई श्रादमी यहा श्रार गा नहीं। और मैं रात
पृष्ठ:उपहार.djvu/१४४
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
१११