यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

८७ तेरह बरस बाद उदय के मन मे थीं। अमला को किसी भॉति की कोई तकलीफ न रहने पावे, इस संबंध में उदय खूब ही सचेष्ट थे। विवाह के डेढ़ वर्ष बाद अमला ने एक पुत्री प्रसव की । कन्या अतीव सुंदरी, सुमुखी और आकर्षक थी। उसके जन्म से अमला और उदय दोनों ही बहुत प्रसन्न हुए। यह नन्ही-सी बच्ची अपने छोटे-से दूध के समान स्वच्छ पालने पर पड़ी चुपचाप अँगूठा चूसती, छू देने से हंसती, और पास जाने पर निर्मल नेत्रों से देखती रहती। वह अपनी अज्ञात भाषा मे अपने पास आनेवालों से कुछ बातचीत भी किया करती। देखते-देखते वह बड़ी होने लगी। नन्ही की पहली वर्ष-गाँठ का दिन था। उदय उन आदमियो मै न थे, जो कन्या जन्म को पुत्र-जन्म से कम समझते हैं। उन्होंने बड़ी धूम-धाम से उसकी प्रथम वर्ष-गॉठ मनाई। मित्रों और परिजनों से घर भर गया। भाँति-भॉति के भोजनों और मनोविनोद के सामानों से आगंतुकों का स्वागत किया गया। अपनी-अपनी भेट और बल्ली हो आशीर्वाद देकर जब मेहमान बिदा हो गए, तो उदय बहुत-सी सटर-पटर चींजे नन्ही के लिए खरीदकर, हंसते हुए, घर आए । उनकी आँखों में हँसी थी, और दिल में चुहल । अमला के नव-वधू होकर घर आने पर भी वह चुहल उदय के मन मे नहीं उदय हुई थी । अमला उन उल्लास- युक्त आँखों को देखती ही रह गई । परन्तु उदय की दृष्टि अमला की ओर नहीं थी । वह नन्ही की ओर उत्साह से देख रहे थे। अकस्मात् नन्ही के सिरहाने रक्खी एक गुड़िया पर उनकी दृष्टि पड़ी। वह भौंचक-से उस गुड़िया की ओर एकटक कुछ देर देखते उस गुड़िया की ओर पागल की तरह ताकते देख अमला से न रहा गया । उसने पूछा-"इसे इस तरह क्यों तक रहे हो?"