यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
५७
मरम्मत


रजनी ने धीरे गम्भीर स्वर मे कहा—"क्षमा मै तुम्हें कर सकती हूँ परन्तु तुम एक खतरनाक जानवर हो, जिन्दा रहोगे तो जाने कितनी बहिनों को खतरे मे डालोगे।"

"मै प्रतिज्ञा करता हॅँ कि मै जीवन मे प्रत्येक स्त्री को बहिन के समान समझूगा।"

"तुम्हारी प्रतिज्ञा पर मुझे विश्वास नही।"

"मै कसम खाता हूँ।"

"किसकी?"

"आपके चरणों की।"

"धुत् खबरदार। इतना साहस न करना।"

"परमेश्वर की।"

"नास्तिक। तुम्हारे परमेश्वर का भरोसा।"

"अपनी माता की, पिता की।"

"नहीं, मै नही विश्वास करती कि तुम माता-पिता की इज्जत करते होगे।"

"आह देवीं, इतना पतित न समझो।"

"तुम बड़े पतित हो।"

"तब जिसकी कहो उसकी कसम खाऊँ।"

"अपने प्राणों की कसम खाओ।"

"मैं अपने प्राणों की कसम खाता हूँ कि भविष्य में मैं बहिनों के प्रति कभी अपवित्र भाव नही आने दूंगा।"

"अच्छी बात है, फिलहाल मै तुम्हें क्षमा करती हूँ, कुर्सी पर बैठ जाओ।" रजनी ने कंठिनाई से अपने होठों की कोर मे उमड़ती हँसी को रोका।

जान बची लाखों पाये, दिलीप महाशय धम से कुर्सी पर बैठ गये। खेल चल रहा था, बाजे बज रहे थे, कोई गाना हो रहा