पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/७०

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
५७
जलवायु तथा प्राकृतिक वनस्पति
जलवायु तथा प्राकृतिक बनस्पति ।

. मध्य चिली ( दक्षिण अमेरिका में ) श्रास्ट्रेलिया का दक्षिणी भाग तथा दक्षिण-पश्चिमीय भाग, उत्तरीय न्यूजीलैंड, तथा दक्षिण-पश्चिमी अफ्रीका के. पाड़े से प्रदेश में पाई जाती है। . . • . इन प्रदेशों की जलवायु बहुत ही सुखद होता है इस कारण जाड़ों में बहुंत से यात्री इन देशों में भ्रमण के लिए आते हैं। इन देशों में वनस्पति वर्ष भर उगती है । जैतून ( Olive ) कार्क ओक ( Oak ) तथा शहतूत (Sweet chestnut ) यहाँ बहुतायत से उत्पन्न होते हैं। इनके अतिरिक्त इन देशों में फल बहुतायत से उत्पन्न होते हैं जो विदेशों को भेजे जाते हैं। - इनमें संतरा, नीबू , अंगूर, नासपाती, अंजीर, अखरोट इत्यादि मुख्य हैं। जाड़ों में गेहूँ और जो इन देशों की मुख्य पैदावार है। — यद्यपि भूमध्य सागर की जलवायु में सब कहीं अंगूर उत्पन्न होता है किन्तु कुछ ही देशों में शराब बनाने का धंधा होता है । फ्रांस, स्पेन, इटली और ... पुर्तगाल में यह धंधा विशेष रूप से उन्नति कर गया है । कैलीफोनिया तथा स्पेन से ताजे अंगूर बाहर भेजे जाते हैं तथा किश्मिश तथा मुनक्के के रूप में सूखे हुए अंगूर एशिया माइनर और कैलीफोर्निया से बाहर भेजे जाते हैं। ____ एशिया माइनर अंजीर के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है। इन प्रदेशों में रेशम बहुत उत्पन्न होता है और रेशमी कपड़े का धंधा भी उन्नत दशा में है। स्पेन, पुर्तगाल, फ्रास तथा इटली में औद्योगिक उन्नति भी खूब हुई है। यह प्रदेश उपजाऊ है इस कारण यहाँ जीवन कठोर नहीं है । साधारण उद्योग से मनुष्य अपनी आजीविका प्राप्त कर लेता है। यह जलवायु महाद्वीपों के पूर्वी भाग में मिलती है। यह उन्हीं अक्षांश रेखाओं ( Lati ude ) में मिलती है । जिनमें शीतोष्ण महा- भूमध्य सागर की जलवायु पश्चिम में मिलती है। किन्तु सागर प्रान्त की इस जलवायु में बहुत शीघ्र परिवर्तन होता है । जाड़ों जलवायु में यहाँ सर्दी बहुत होती है और पाला भी पड़ता है। गर्मियों में गर्मी खूब पड़ती है और तापक्रम १०° फै० के लगभगरहता है। वायु में नमी भी बहुत रहती है। यहाँ वर्षा खूब होती है । जाड़ों में यहाँ श्रोलों की वर्षा होती है। कभी-कभी यहाँ भयंकर तूफान (हरीकेन और टाइफून ) आया करते हैं जिनसे बहुत हानि होती है। . यह जलवायु उत्तरीय तथा मध्य चीन. पश्चिमी कोरिया, दक्षिण जापान, संयुक्तराज्य अमेरिका का पूर्वीय भाग (आइवा, मिसूरी, ओरकानसास; पूर्वीय टैक्सास और गल्फ कोस्ट ) दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी पूर्वीय ब्राज़ील तथा आ. भू-